होटल ढाबों में शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट/ ऑपरेशन, श्री परवेज अली एवं पुलिस उपाधीक्षक धारचुला श्री नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने व होटल /ढाबों में अवैध रुप से शराब पिलाने/बेचने वालों तथा मिशन मर्यादा के तहत पर्यटन स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने/ हुड़दंग मचाने वालों/शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है।

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा SSP रचिता जुयाल का फर्जी Twitter आईडी बनाने के बाद FIR दर्ज

इसी क्रम में दिनांक- 03.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम उ.नि. हीरा सिंह डांगी, का. देवेन्द्र सिंह, का. विरेन्द्र जीना द्वारा छापेमारी करते हुए कोर्ट तिराहे के पास से ढाबे का संचालक विक्रम सिंह लुंठी (उम्र-39) पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह लुंठी निवासी – लिन्ठयूडा थाना व जिला पिथौरागढ़ को ढाबे की आड़ में शराब बेचने व परोसने पर कुल 23 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में हे. का. प्रहलाद सिंह मय चौकी पीपली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान द्वालीशेरा रोड पर पदम सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी द्वालीशेरा थाना अस्कोट पिथौरागढ़ को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना अस्कोट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान होटल ढाबों में शराब पीने वालों तथा सार्वजनिक स्थलों पर गन्दगी करने/ हुड़दंग मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल- 81 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *