जानकीचट्टी व उत्तरकाशी शहर मे पुलिस ने की होटल-ढाबों की चैकिंग

चारधाम यात्रा शुरु होने में महज 01 सप्ताह का समय शेष रह गया है। उत्तरकाशी पुलिस चारधाम यात्रा-2023 के बेहतर, सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु लगातर मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा उत्तरकाशी पुलिस के सभी अधिकारियों को बेहतर व सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिये गये हैं, बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं हेतु हर व्यवस्था सरल/आसान बनाने साथ ही यात्रा की आड में अवैध नशा व अन्य अवैध गतिविधियां करने वालें अराजक तत्वों को चिन्हित कर काईरवाई करने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: सड़क पर पलटा वाहन, वन रेंजर की मौत, 2 घायल

कल 11.04.2023 की रात्रि में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा यमुनोत्री धाम के मुख्य/अन्तिम पड़ाव जानकीचट्टी में होटल ढाबों की सघन चैकिंग की गयी। सभी होटल-ढाबा संचालकों को होटल के दर्शनीय स्थान पर रेट लिस्ट चस्पा करने, होटल-ढाबा पर काम करने वाले बारी जिले व प्रान्त के लोगों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करवाने, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से सभ्य व्यवहार करने तथा यात्रा सम्बन्धी अन्य जरुरी गाईड्लाइन्स की जानकारी दी गयी।

वहीं पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण गंगोत्री धाम के मुख्य पडाव/जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा होटल-ढाबों की सघन चैकिंग कर सुरक्षा के इन्तजामों व संदिग्ध गतिविधियों के सम्बन्ध मे जायजा लेकर सभी यात्रा व्यवसायियों को चारधाम यात्रा गाइडलाइन्स की जानकारी दी गयी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *