उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, इस दिन होंगे चुनाव

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके साथ ही प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार करीब 47.70 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दो चरणों में होंगे चुनाव

चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगे। प्रथम चरण में नामांकन 25 जून से शुरू होगा। 29 जून से 1 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, 2 जुलाई को नाम वापसी और 3 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान 10 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 19 जुलाई को होगी।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में कई डीएम बदले, उत्तरकाशी जिलाधिकारी का भी तबादला

द्वितीय चरण में 25 से 28 जून तक नामांकन, 29 जून से 1 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच, 2 जुलाई को नाम वापसी और 8 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटन होगा। मतदान 15 जुलाई को होगा और मतगणना 19 जुलाई को होगी। दोनों चरणों की मतगणना एक ही दिन यानी 19 जुलाई को होगी। आयोग ने सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version