उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकासखंड में चुगान के बाद अपने डेरे में वापस लौट रही 100 से अधिक भेड़-बकरियां चट्टान की चपेट में आकर जिंदा दफन हो गई। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान नके संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और SDM भटवाड़ी सीएस चौहान को घटना का तत्काल संज्ञान लेने को कहा।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: नदी किनारे नहा रहे थे बच्चे, फिर हुआ कुछ ऐसा ..
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड के जसपुर गांव के जंगलों में तिहार गांव के भेड़पालक करण सिंह रावत, धनपाल सिंह रावत, रतन सिंह, राजवीर रावत और अरविंद सिंह अपनी भेड़ बकरियों को चुगान के लिए ले गए थे। शाम को चुगान के बाद डेरे की ओर वापस आने के दौरान रास्ते में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने लगे, जिससे करीब 100 से अधिक भेड़-बकरियां चट्टान की चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
भेड़ पालकों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद गांव वासियों ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को घटना की जानकारी दी। विधायक चौहान ने जिला प्रशासन को जल्दी खोज बचाओ अभियान चलाने के लिए कहा। ग्रामीणों ने भेड़ पालकों को मुआवजा देने की मांग की है।
उत्तरकाशी में विकासखंड भट्टवाडी क्षेत्र के उपला ट्कनौर क्षेत्र में जंगल में चुगान पर गई भेड़-बकरियां शाम को लौटते समय बडी चट्टान की चपेट मे आ गई, जिससे करीब 100 से अधिक भेड़ बकरियां मलवे में जिंदा दफन गई।#uttarkashi #uttarakhand pic.twitter.com/dltnd7QtdH
— bhupi panwar (@askbhupi) August 2, 2023