उत्तरकाशी: इस गांव में लगी भयंकर आग, कई मकान जलकर हुए राख

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के एक गांव में मकान करीब आठ-दस मकान जलकर राख हो गए। गांव सड़क से दूर होने और रात्रि का समय होने की वजह से राहत-बचाव भी देरी से पहुंची।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावर्णी गांव में देर रात आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही SDRF, पुलिस, फायर और राजस्व की टीम मोरी के लिए रवाना हुई। आग लगने से 8-10 मकान जलकर राख हो गए। बता दें कि इस गांव में अधिकतर घर लकड़ी के मकान है जिसकी वजह से आग तेजी से फैलती गई।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: सुबह-सुबह भूकंप से हिली धरती, यह था केन्द्र

ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिनों से गांव में पानी नहीं आ रहा है जिसकी वजह से आग बुझाने में दिक्कत हुई। फिलहाल आग पर काबू पा लेने की सूचना मिल रही है। डीएम द्वारा मोरी तहसीलदार से घटना की जानकारी लेते हुए हरसंभव मदद करने के आदेश दिए। फिलहाल आग के करणों का पता नहीं लग पाया है।

Back to top button