टिहरी में लव जिहाद का मामला, प्रदर्शन के बाद भारी पुलिस बल तैनात

बीते कुछ समय से उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसी ही खबर टिहरी गढ़वाल जिले से आ रही, जहां हिन्दू वादी संगठनों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का मामला सामने आने पर चंबा में बाजार बंद करवाया, जिसके बाद से बाजार में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

यह भी  पढ़ें:- टिहरी (दुखद खबर): बारिश से मकान की दीवार ढही, अंदर सो रहे दो बच्चों की मौत

आरोप है कि समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा नाबालिक लड़की से इंस्टाग्राम पर चैटिंग की गई थी और उसे भगाने के फिराक में था लेकिन मामले का पता चलते ही आरोपी चंबा से फरार हो गया। चंबा थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

टिहरी जिले के चंबा में लव जिहाद का मामला सामने आने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कर रैली निकाली और लोगों से दूसरे समुदाय के लोगों को दुकानें ना देने की अपील की।