पिथौरागढ़ जिले में एक व्यक्ति द्वारा परचून की दुकान की आड़ में लोगों को शराब बेची/ पिलाई जा रही थी। धारचूला पुलिस ने मौके पर दबिश देकर व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर/मिशन मर्यादा के तहत कुल- 77 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें- किरायेदार का सत्यापन न कराने पर मकान मालिक का 10 हजार का चालान
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ डीडीहाट श्री परवेज अली एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, नेरन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने व होटल /ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
परचून की दुकान में शराब तस्करी
इस क्रम में एक अप्रैल को उ.नि.प्रदीप कुमार, कोतवाली धारचूला व हमराही कर्म गणों द्वारा धारचूला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कालिका में स्थित एक परचून की दुकान / खाने पीने के होटल में चैकिंग/ छापेमारी कर दुकान संचालक, शंकर सिंह पुत्र तेज सिंह, निवासी- कालिका थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 54 वर्ष को अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने/बेचने पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से कच्ची शराब भी बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली धारचूला में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं प्रभारी यातायात के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों/ मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल- 77 लोगों लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।