उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थम नहीं रहा है। जंगली जानवर अब घरों में घुस कर इंसान को अपना निवाला बना रहे हैं। औसतन हर सप्ताह इस तरह की खबरें सुनने को मिलती हैं जिसमें जंगली जानवरों के हमलों से इंसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसी ही दुखद खबर उत्तराखंड के श्रीनगर से आ रही जहां आंगन में बैठी चार वर्षीय बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: डोली बनी बीमार महिला का सहारा, 4 घंटे पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल
घटना उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के विकासखंड खिर्सू के ढिकाल गांव की है जहां गणेश नेगी अपनी पत्नी और पिता के घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर गए थे। उनकी वर्षीय बच्ची अपनी दादी के साथ आंगन में बैठी हुई थी कि गुलदार ने बच्ची को दादी की गोद से छीनकर निवाला बना लिया। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।
ऐसी ना जाने कितनी मां की गोद सूनी हुई होगी, लेकिन सरकार के कानों तक यह आवाज शायद ही कभी पहुंच पाएगी।#Uttarakhand pic.twitter.com/au6wqbCR8w
— bhupi panwar (@askbhupi) September 6, 2023
कैबिनेट मंत्री ने जताया दुख
स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू विकासखंड के ढिकाल गांव में आज गुलदार के हमले में चार वर्षीय बालिका के निधन का दुखद समाचार मिला। इस संबंध में तत्काल जिलाधिकारी पौडी, डीएफओ पौड़ी को घटना स्थल पर रवाना होने एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।