केदारनाथ यात्रा में बिगड़े हालात: सीतापुर पार्किंग में लाठी-डंडों से भिड़े श्रद्धालु, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा में आस्था की जगह अब अफरा-तफरी और मारपीट के दृश्य सामने आ रहे हैं। ताजा मामला केदारनाथ यात्रा मार्ग के सीतापुर पार्किंग का है, जहां बुधवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड का दर्द: पीएचडी और बीटेक डिग्रीधारक चुन रहे 8 हजार की नौकरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे केदारनाथ के सीतापुर पार्किंग में तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर लाठियों से हमला करते हुए देखा जा सकता है। घटनास्थल पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई।

इस घटना के बाद यात्रा की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और यह घटना आज सुबह की ही है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि केदारनाथ में अत्यधिक भीड़ के चलते ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। संबंधित लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक विवाद के कारणों और शामिल लोगों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

Exit mobile version