साउदी अरब में फंसा उत्तरकाशी का इंद्रमणि नौटियाल, परिजनों ने पीएम सीएम से लगाई गुहार

उत्तरकाशी का एक युवक इंद्रमणि नौटियाल पिछले सात सालों से साउदी अरब में फंसे हुए हैं। परिजनों उनकी वापसी का इंतजार पिछले सात सालों से कर रहे हैं लेकिन हर दिन की समाप्ति के साथ उनका धैर्य टूटता जा रहा है। इंद्रमणि नौटियाल को वापस भारत लाने के लिए परिजन हर दरवाजा खटखटा चुके हैं और सभी अधिकारी को पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इंद्रमणि नौटियाल की बेटी ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम पुष्कर धामी और पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई की उनके पिता को स्वदेश वापस लाने में मदद करें।
यह भी पढ़ें – उत्तरकाशी: होली के दिन 2:30 बजे के बाद होगी जुमे की नमाज
उत्तरकाशी के धौंतरी के गोरसाड़ा निवासी इंद्रमणि नौटियाल साल 2018 में अपना घर छोड़कर रोजी-रोटी की तलाश में यह सोचकर विदेश गए कि उनके घर के हालत सुधरेंगे और फिर वह घर लौट आएंगे लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहां पहुंचकर उनके साथ कुछ और ही होना है।
इंद्रमणि नौटियाल की बेटी दीपिका नौटियाल के अनुसार 2018 में इंद्रमणि नौटियाल साउदी अरब में एक कंपनी में कार्य करने गए थे। जहां उनके वाहन से एक दुर्घटना हो गई थी जिसकी सजा भी उन्होंने काट ली। जबकि वाहन कंपनी के नाम पर था लेकिन मालिक ने पूरा दोष इंद्रमणि के सिर मढ़ दिया। जिसकी वजह से वह वापस अपने देश नहीं लौट पाए रहे।
दीपिका ने बताया कि इस संबंध में विदेश मंत्रालय और पीएमओ तक गुहार लगाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम पुष्कर धामी और पीएम नरेंद्र मोदी से पिता को वापस स्वदेश लाने की गुहार लगाई है।