उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध, यह होगा रुट

चारधाम यात्रा 2025 के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ व सुचारु बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार गंगोत्री व यमुनोत्री धाम यात्रा रुट पर भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 30.04.2025 से निम्न समयानुसार प्रतिबंधित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Hotel Radha Krishna in Uttarkashi for CharDham Yatra।। चारधाम यात्रा के लिए उत्तरकाशी में होटल

  • उत्तरकाशी बाजार क्षेत्र- प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
  • विकास भवन रोड़/माण्डों तेखला बाईपास- प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
  • गंगनानी से गंगोत्री- दोपहर 12:00 से रात्रि 8:00 बजे तक
  • दोबाटा बडकोट से सिलक्यारा- प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
  • पालीगाड़ से जानकीचट्टी प्रातः 10:00 से रात्रि 8:00 बजे तक

भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध का उक्त आदेश 30 अप्रैल 2025 से एक माह तक लागू रहेगा।

Back to top button