उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में गुरुवार सुबह से मौसम ने करवट बदली और बीते 24 घंटों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की वजह से अधिकतर सड़क मार्ग बंद हो रखें है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं 3200 मीटर यह इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें- Uttarkashi News: डबराणी में हिमस्खलन से गंगोत्री हाईवे हुआ बंद, देखें वीडियो

उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 28 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 3200 से 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर भारी हिमपात होने की संभावना है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। ऐसे में आम जनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है।

जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (NDMA) की ओर से जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अलर्ट मोड़ पर रहें और सतर्कता बरतें। किसी भी आपदा कि स्थिति में तत्काल राहत कार्यों को अंजाम दें। आदेश में सभी विभागीय अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया है।

Back to top button