August 20, 2025
Ad
उत्तरकाशी में फर्जी नंबर की मोटरसाइकिल के साथ घूम रहे थे हरियाणा के युवक, देखें वीडियो

वाहन नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करना कानूनी अपराध है लेकिन फिर भी कुछ लोग जानबूझकर नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी से सामने आया जहां हरियाणा के दो युवक मोटरसाइकिल पर फर्जी वाहन नंबर लगाकर घूम रहे थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की मौत, पांच लोग घायल

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान हरियाणा के दो युवक एक मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट और रेट्रो साइलेंसर के प्रयोग करते हुए मिले।

पुलिस ने मोटरसाइकिल रोकी तो उसकी नंबर प्लेट पर JAAT 0001 लिखा था। सख्ती से पुछताछ करने पर मोटरसाइकिल का सही नंबर पता चला जो कि हरियाणा से पंजीकृत थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया।