उत्तरकाशी: 6 साल की पोती के साथ दादा ने किया दुष्कर्म, अब अदालत ने दी सजा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की विशेष सत्र न्यायाधीश गुरुबख्श सिंह की अदालत ने 6 साल की पोती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी दादा को 20 वर्ष की सजा सुनाई और दोषी पर 25 हजार रुपए अर्थदंड लगाया। जिसे अदा नहीं करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
यह भी पढ़ें – उत्तरकाशी: यूसीसी विवाह पंजीकरण को लेकर डीएम ने दिए यह निर्देश
बीते वर्ष हुई घटना
घटना उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते वर्ष हुई थी। जानकारी के अनुसार आरोपी 68 वर्षीय राम सिंह का बच्ची के घर आना-जाना लगा रहता था क्योंकि बच्ची के पिता ने रामसिंह को धर्म पिता बनाता हुआ था। जिस वजह से बच्ची बुजुर्ग को बाबा कहती हैं।
टीवी दिखाने के बहाने लेकर गया बाहर
आरोपी राम सिंह अपनी पत्नी संग 26 जून को पीड़िता के घर आया। कुछ समय रहने के बाद रामसिंह ने अपने घर जाने की बात कहकर वहां से निकला। इसी दौरान 6 साल की पोती बाहर आंगन में खेल रही थी। रामसिंह ने उसे घर में टीवी दिखाने की बात कही। मासूम बच्ची भी दादा पर भरोसा कर उनके साथ चलने लगी। आरोपी ने मासूम को कुछ दूर स्थित खेत में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
खेतो में मिली बच्ची
काफी देर तक जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। कुछ देर बाद बच्ची खेत में रोते हुए मिली और परिजनों को सब कुछ बताया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । मेडिकल जांच में भी बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई।