उत्तराखंड: पति के मोबाइल में मिला प्रेमिका का मैसेज, फिर पत्नी ने किया कुछ ऐसा

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया जहां पति के मोबाइल में प्रेमिका के मैसेज देख पत्नी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में जमकर लात-घूंसे चले। पत्नी के इस अंदाज को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। महिला ने पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद मैरिज रजिस्ट्रेशन जरूरी, ऐसे करें अप्लाई

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद की एक महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उसे अपने पति पर पहले से शक था। एक दिन उसके पति के मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे थे उसी दौरान उसका पति बाथरूम गया था। तो महिला ने जब वह मैसेज पढ़ें तो सारे मैसेज पति के प्रेमिका था।

जब पति बाथरूम से बाहर आया और मैसेज पढ़ने को लेकर आग बबूला हो गया। फिर इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और फिर महिला अपने मायके पहुंची और पति की सारी करतूत बताई। महिला के परिजन जब महिला को लेकर उसके ससुराल पहुंचे तो वहां दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई।

आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। जिसके बाद दोनों तरफ से पुलिस में तहरीर दी। वहीं इसी दौरान दोनों पक्षों में गंगनहर कोतवाली में भी जमकर हंगामा हुआ।

Back to top button