प्यार, धोखा और फिर हत्या, आजकल उत्तराखंड इन्हीं खबरों से सुर्खियों में बना हुआ है। दो दिन पूर्व देहरादून पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल को प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था तो कल मसूरी में उत्तरप्रदेश के एसआई के बेटे की हत्या का खुलासा किया। जहां प्रेमिका ने अपने भाई के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था और फिर दिल्ली भाग गए थे।
होमस्टे में मिला था शव
जानकारी के मुताबिक मसूरी के भट्टा गांव के एक होमस्टे में शनिवार शाम को दो युवक और एक युवती ने कमरा लिया। रात को खाना खाने के बाद तीनों कमरे में सोने चले गए थे। सुबह होम स्टे को कर्मचारियों को कार गायब मिली। कमरे में चेक करने पर वहां खून फैला हुआ था और एक युवक का शव बेड के नीचे पड़ा था। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान कपिल चौधरी (24) पुत्र सत्या कुमार चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रूप में हुई। मृतक के पिता उत्तरप्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है और मेरठ में तैनात हैं।
यह भी पढ़ें- देहरादून: बार डांसर से लेफ्टिनेंट कर्नल को हुआ प्यार, शादी के बदले उतारा मौत के घाट
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर कपिल के साथ आए युवक और युवती तड़के सुबह चार बजे होमस्टे से बाहर जाते दिख रहे थे। होम स्टे का रिकॉर्ड खंगालने पर पता चल कि कमरा कपिल के नाम पर ही लिया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कपिल की प्रेमिका कुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया।
गला रेतकर हत्या
पुलिस पुछताछ में कुदरत ने बताया कि कपिल के साथ उसकी दो वर्ष पूर्व दिल्ली में मुलाकात हुई थी और धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनाए गए लेकिन कुछ समय पूर्व कपिल ने घरवालों की मर्जी से शादी करने की बात कहकर कुदरत से शादी करने के लिए इंकार कर दिया। यही बात प्रेमिका को सहन नहीं हुई और अपने भाई अब्दुल्ला के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या की योजना बनाई। दोनों ने कपिल को हरिद्वार घूमाने के बहाने बुलाया और उसी की कार से मसूरी पहुंचे जहां तड़के सुबह चार बजे जब कपिल गहरी नींद में सो रहा था तो अब्दुल्ला ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी और फिर कार से हरिद्वार आ गया और यहां कार खड़ी करने के बाद वे दिल्ली चले गए।