शर्मनाक : महिला दरोगा ने कॉन्स्टेबल पर लगाया दुष्कर्म का आरोपी

उत्तराखंड पुलिस की खाकी पर एक बार फिर दाग लग गया है। जहां देहरादून में तैनात एक कॉन्स्टेबल पर महिला दरोगा ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ जबरदस्ती कर उसका वीडियो बनाया और फिर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। फिलहाल इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Polytechnic Form 2025: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे भरें फार्म

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के सीआईडी दफ्तर में तैनात एक महिला दरोगा ने कॉन्स्टेबल असलम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार कॉन्स्टेबल असलम ने उसके विश्वास का फायदा उठाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फिर वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देता रहा। और वायरल ना करने के एवज में लगातार रुपए वसूलता रहा।

महिला दरोगा की शिकायत के आधार पर आरोपी असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

क्या कहा देहरादून एसएसपी ने ?

वही इस मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहां की महिला दरोगा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करने के साथ कोर्ट में आवेदन किया गया है और इस पूरे मामले की जांच गहनता से की जा रही है।

आरोपी कांस्टेबल की भूमिका की जांच की जा रही है यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले में साइबर सेल की मदद भी ली जा रही और यह पता लगाया जा रहा कि ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया गया वीडियो कहां कहां भेजा गया है।

Back to top button