उत्तरकाशी: दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत, 15 से अधिक अस्पताल में भर्ती

उत्तरकाशी में मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया जहां यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता पुत्र की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से 15 घायलों को देहरादून रेफर किया गया है। हादसे के समय वाहन में 22 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड की धामी सरकार ने बदले कई शहरों के नाम, मियांवला बना रामजीवाला

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी से पुजेली खंसयाडी की ओर जा रहे यूटिलिटी वाहन का पनैटवाड़ के पास ब्रेक फेल हो गया। जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन की छत पर बैठे लोग नदी और सड़क पर गिर गए। वहीं वाहन में आगे बैठे लोग भी शीशा तोड़कर बाहर जा गिरे।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर निजी वाहन से मोरी अस्पताल पहुंचाया। घटना स्थल पर एक व्यक्ति नरेश राम की मौत हो गई जबकि एक पांच वर्षीय युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया। दोनों पिता पुत्र बताए जा रहे हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 15 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया जबकि 5 को पुरोला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Back to top button