बड़ी खबर: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake In Uttarkashi: उत्तरकाशी में आज तड़के सुबह भूकंप के एक के बाद एक लगातार तीन झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटको से लोग घरों से बाहर निकले। फिलहाल अभी तक भूकंप से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- अभी-अभी: उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने जारी किया यह आदेश
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में आज तड़के सुबह 7:42 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ठंड का समय होने की वजह से लोगों बिस्तरों में दुबके होने की वजह से अधिकतर लोगों को पता नहीं चल पाया लेकिन 8:23 और 8:24 मिनट पर पुनः भूकंप के झटक महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकले।
भूकंप की तीव्रता 2.2 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। हालांकि भूकंप का केंद्र कहां था इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।