अपने जन्मदिन पर की गई घोषणा को पूरा करते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिजली उपभोक्ताओं को को तोहफा दिया है। जिसके बाद प्रदेश के 11 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 50% सब्सिडी दी जाएगी लेकिन इसका दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से दोगुना वसूल किया जाएगा।
जन्मदिन पर सीएम की घोषणा
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर 16 सितंबर को अपने आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में घोषणा की थी कि राज्य में हर महीना 100 यूनिट तक विद्युत खपत करने वाले परिवार को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी जबकि उच्च हिमालई क्षेत्रों में यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। जिसके बाद 24 सितंबर को इस संबध में आदेश जारी हो गए थे। 1 सितंबर 2024 से विधुत खपत के लिए सबसिडी अनुमन्य हो गई है।
यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Weather Update: इन दो दिन चलेगी शीतलहर, येलो अलर्ट जारी
11 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सीएम धामी के इस फैसले पर मुहर लगा दी गई है। उत्तराखंड के घरेलू श्रेणी के 11 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।
दुरुपयोग की मिल रही शिकायत
ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि इस सब्सिडी के दुरुपयोग के शिकायत मिल रही है। कुछ लोग सब्सिडी का लाभ लेने के लिए एक परिवार के सदस्य अलग-अलग विद्युत कनेक्शन दर्शा रहे हैं। ऐसे में यदि शिकायत सही पाई गई तो संबंधित उपभोक्ता से दोगुना राशि वसूल जाएगी। साथ ही ऊर्जा निगम संबंधित विभागीय कार्मिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।