उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कल शनिवार 18 जनवरी को शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों सहित स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
यह भी पढ़ें- 23 जनवरी को उत्तराखंड में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, पढ़ें पूरी खबर
बताते चलें कि प्रतिवर्ष माघ मेले की वजह से 18 जनवरी को उत्तरकाशी में मेले की छुट्टी दी जाती थी लेकिन जिलाधिकारी द्वारा माघ मेले के अवकाश को 14 जनवरी को सार्वजानिक अवकाश घोषित किया था जिसके बाद राजकीय शिक्षक संघ ने इस निर्णय का विरोध किया था और जिलाधिकारी से मुलाकात कर माघ मेले को लेकर 18 जनवरी के अवकाश को यथावत रखने की मांग की थी।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ मेहरबान बिष्ट ने आज आदेश जारी करते हुए कल 18 जनवरी शनिवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अवकाश की घोषणा की। उन्होंने 18 जनवरी को माघ मेला का शासकीय अवकाश घोषित किया। जिसके चलते कल सभी सरकारी और निजी संस्थानों सहित स्कूलों में अवकाश रहेगा।