कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना, सुनिए क्या कहा

पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अब कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बयान दिया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पति के मोबाइल में मिला प्रेमिका का मैसेज, फिर पत्नी ने किया कुछ ऐसा
हरक सिंह रावत ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उम्र और अनुभव से उन्हें ज्यादा मिल गया है, इसलिए ऐसी स्थिति है। यह ऐसी स्थिति है जैसे अगर बंदर के सिर पर टोपी पहना दो तो वो नाचने लग जाता है।
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने कहा कि साल 1992 में जब वो उत्तर प्रदेश में मंत्री बने थे, तब उनकी उम्र 27 साल थी। उस दौरान मंत्री रहते हुए उनके सामने सचिव स्तर के अधिकारी उन्हें ‘सर-सर’ कहने लगे, तब थोड़े दिनों के लिए उनका भी दिमाग खराब हो गया था,लेकिन 6 दिसंबर को तब झटका लगा, जब अचानक सरकार चली गई।
सर सर करके सरका देते
सरकार जाते ही सरकारी ड्राइवर भी उन्हें कल्याण सिंह की कोठी पर छोड़कर चला गया, उसके बाद टैक्सी करके उन्हें घर जाना पड़ा था। उस समय उन्हें अपनी औकात तब पता चला था। हरक सिंह रावत ने राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी अधिकारी से बात करो तो वो ‘सर-सर’ कहकर हमेशा के लिए सरका देगा।