चमोली जिले में फटा बादल, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते दो दिनों से बारिश ने कहर बरपा रखा है। चमोली जिले में नंदप्रयाग के पास बादल फटने की सूचना है। चमोली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है। चमोली पुलिस ने बताया कि उनकी टीम मौके पर मौजूद है। नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है, कृपया इस दौरान सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गैरसैंण में गरजे हजारों कर्मचारी, सरकार से आर-पार की लड़ाई की तैयारी

बता दें कि उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में बीते दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बड़ा नुकसान हुआ है। चमोली जिले से मिली जानकारी के अनुसार नंदप्रयाग के पास बादल फटने की सूचना है। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है, किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से विशेष सावधानी बरतने को कहा है। प्रशासन ने लोगों से आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है। बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version