ADVERTISEMENT
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक प्रत्याशी को केवल एक वोट ही मिला। जिसके बाद लोग यही कह रहे कि बेचारे का साथ तो परिवार सगे-संबंधियों ने भी नहीं दिया।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान हुआ और 25 जनवरी को मतगणना हुई। इसी निकाय चुनाव में उधमसिंह नगर के वार्ड नंबर -7 से वरुण कुमार ने निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला किया लेकिन जब मतगणना समाप्त हुई तो 367 सीटों वाले वोटरों की संख्या वाले वार्ड में उन्हें केवल एक वोट पड़ा। जिसका बाद यह प्रत्याशी चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें – मौसम अपडेट : उत्तराखंड में बारिश के आसार, अलर्ट जारी
वही इस वार्ड से जीते प्रत्याशी देवेन्द्र यादव को 165, गंगावती देवी को 118, चिराग शर्मा को 6 और आखिरी स्थान पर रहे वरुण कुमार को मात्र एक वोट मिला। इसके अतिरिक्त एक वोट नोटा, 6 वोट रद्द हुआ।
