उत्तरकाशी: सड़क के नीचे पलटी बस, इतने यात्री थे सवार

उत्तरकाशी में आज देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सड़क के नीचे पलट गई। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया गया। उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान बिष्ट ने दूरभाष से मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें- पौड़ी से दुखद खबर: खाई में बस गिरने से पांच लोगों की मौत, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के जखोल से देहरादून जा रही बस (UK7 PA 4177) सुनकुंडी के पास सड़क के बाहर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 25 यात्री सवार थे जिनमें से 5 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजे गए।

उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत-बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने की व्यवस्था की। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ ही राज्स्व पुलिस विभाग और SDRF की टीम मौके पर भेजी गई।

Back to top button