पौड़ी से दुखद खबर: खाई में बस गिरने से पांच लोगों की मौत, देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

तमाम नियम कानून लागू करने के बाद भी उत्तराखंड में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। ऐसी दुखद खबर पौड़ी गढ़वाल से आ रही जहां देहलचौरी मार्ग पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पौड़ी शहर से एक सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर एक निजी बस देहलचौरी मार्ग पर अनियंत्रित होने से बस सड़क से करीब 150 मीटर नीचे पलट गई। जहां बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई लेकिन बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों की मौत और 15 से अधिक घायल होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल में क्या-क्या चीजें हैं देखने के लिए? Nainital Best Place for tourist

मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ पहुंच चुका है। स्थानीय लोग भी घायलों का रेस्क्यू में मदद कर रहे।

Exit mobile version