उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग, देखें वीडियो

उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने-सामने आ गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और आखिर जब मदरसों को अवैध फंडिग हुई तो फिर आपका सूचना तंत्र क्या कर रहा था।
यह भी पढ़ें- मुस्लिम समुदाय को धामी सरकार का ईद किट का तोहफा, जाने क्या-क्या मिलेगा
उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सीएम धामी सख्त
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अवैध फंडिग की भी गहन जांच की जा रही। जिसकी रिपोर्ट अधिकारी सीधे सीएम को सौंपेंगे। अभी तक 136 मदरसों को कागज़ात पूरे ना होने पर सील किया जा चुका है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने जताई नाराजगी
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धामी सरकार के इस एक्शन से नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम ईद तक तो रुक जाना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि 2016 के बाद किसी मदरसे को मंजूरी नहीं दी गई और ना ही उन्हें अस्वीकार किया गया। जिसके बाद उन्हें अचानक अवैध घोषित कर दिया गया। यहां प्रशासन का क्रूर चेहरा दिख रहा और मदरसों पर इस तरह की कार्रवाई से प्रदेश की छवि खराब हो रही।
क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तो 15 दिन का अल्टीमेट दे दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा उन मदरसों की लिस्ट जारी करें जिन्हें अवैध फंडिंग हुई है। कहा कि अगर उत्तराखंड में अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं तो सरकार उनकी है कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई, सूचना तंत्र ने उनको जानकारी क्यों नहीं दी। मदरसों को लोगों ने फंडिंग की तो उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई।
उन्होंने साफ तौर पर कहा यह सब मामला अगर 15 दिन में भाजपा स्पष्ट नहीं करती तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और इसका जमकर विरोध करेगी। करन माहरा ने कहा कि खाली राजनीतिक बयान बाजी से प्रदेश की जनता को बरगलाया नहीं जा सकता।