उत्तराखंड: नाबालिग के साथ नाई ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में एक नाई ने नाबालिग से छेड़छाड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। वहीं सैलून संचालक घटना के बाद फरार हो गया। परिजनों द्वारा इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी असलम को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार ने किए कड़े इंतजाम
जानकारी के मुताबिक नाबालिग के परिजनों ने किच्छा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह नाबालिग के बाद कटवाने के लिए असलम के सैलून पर गए थे। जिसके बाद किसी काम के चलते दुकान के बाहर आ गए और नाबालिग को वहीं छोड़ दिया। इसी दौरान नाई ने नाबालिग से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
जब परिजन वापस लौटे तो नाबालिग ने पूरी कहानी बताई। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। वहीं मौके का फायदा उठाकर आरोपी असलम वहां से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सूचना के आधार पुलिस ने किच्छा कोतवाली अंतर्गत ग्राम फिरोजपुर निवासी आरोपी असलम को गिरफ्तार कर लिया है।