उत्तराखंड में लगातार हो रहा बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। वही उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर आ रही, जहां भारत-तिब्बत और चीन सीमा से जुड़ने वाला पुल टूट कर नदी में समा गया। जिससे आस-पास के गांवों का संपर्क कट गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भाजपा नेता का कुत्ता गायब तो ढूंढने में जुटी पुलिस, थाने के बाहर लगाए पोस्टर
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में चोरगाड नदी पर बना पुल भारत को चीन सीमा से जोड़ता है। यह पुल सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सेना आईटीबीपी के जवान इसी पुल से रेकी करते हैं। चोरगाड पर बने इस पुल का उपयोग आईटीबीपी, सेना और भेड़ पालक करते हैं।
बताया जा रहा है कि जाड़ नदी की सहायक चोरगाड पर बना लोहे का पुल पिलर ढहने से नदी में समा गया। गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि इस बारे में जिला प्रशासन को सूचित किया गया है तथा पुल बनाने के लिए भी जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई है।
उनका कहना था कि पुल सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है। पुल गिरने से सेना और आईटीबीपी के सैनिकों को रेकी करना मुश्किल होगा। वहीं, जिला प्रशासन ने लोनिवि भटवाड़ी को पुल निर्माण का विश्लेषण बनाने का आदेश दिया है।