कश्मीर हमले के उत्तराखंड में हाई अलर्ट, छावनी में तब्दील हुआ देहरादून

मंगलवार को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट है। पुलिस ने देहरादून हरिद्वार और ऋषिकेश में देर रात चेकिंग अभियान चलाया तथा सभी जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर ली है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड सरकार की इस स्कीम से किसानों को मिला फायदा, चिकन-मटन से 5 महीनों में कमाए 2.6 करोड़
26 पर्यटकों की मौत
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने वहां घूम रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमे दो विदेशी नागरिकों समेत 26 पर्यटकों की मौत हुई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस हमले के बाद स्वयं कश्मीर चले गए।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने की निंदा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आंतकी हमला मानवता के खिलाफ एक अमानवीय एवं बर्बर कृत्य है। इस हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। जम्मू कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कर रहे आतंकियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे और उनके इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब अवश्य मिलेगा।
उत्तराखंड में हाई अलर्ट
मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट है। हाई अलर्ट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि पुलिस हेडक्वार्टर से प्रदेश के सभी 13 जिलों से लगातार अपडेट लिया जा रहा है। मंगलवार देर रात देहरादून के एसएसपी खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। राज्य के बार्डर इलाकों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।