Uttarakhand Weather:आज इन पांच जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

Uttarakhand Weather
---Advertisement---

Uttarakhand Weather: पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। आने वाले दिनों में भी राज्य के अलग-अलग जिलों में लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ेगा। गुरुवार को देहरादून, बागेश्वर, टिहरी-गढ़वाल,चमोली और हरिद्वार में तेज बारिश हुई। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुबह नो बजे से ही लगातार बारिश देखने को मिली। इसके साथ ही आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट और तेज हवाओं के चलने से मौसम में ठंडक हो गई है। वहीं आज शुक्रवार के दिन भी राज्य के पांच जिलों में मौसम विभाग ने भारी से मध्य बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बीते दिन गुरुवार देर शाम मौसम विभाग(Uttarakhand Weather) ने पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार, शुक्रवार यानी आज 23 अगस्त को राज्य के पांच जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के अधिकांश इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत और हरिद्वार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी की ओर से भी उत्तराखंड में 26 अगस्त तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: इलाज के लिए बेटी को पीठ पर लादकर 22 किमी पैदल चला पिता

मालदेवता में मलबे में फंसे लोग

कुछ दिन पहले देहरादून के रायपुर क्षेत्र स्थित मालदेवता की सड़क पर भारी बारिश के चलते मलबा आ गया था। इस मलबे में कई वाहन दब गए थे और कुछ लोग भी फंस गए थे। इसके बाद प्रशासन की टीम को फोन किया गया और जेसीबी से फंसे वाहनों को निकाला गया। साथ ही फंसे हुए लोगों को भी बाहर निकाला गया।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - [email protected]
---Advertisement---