Uttarakhand Weather Update: जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार
उत्तराखंड में मानसून खत्म होने के बाद मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है। वहीं राज्य में आज का मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावनाएं जताई है। जिससे मैदानी क्षेत्रों में तापमान गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा बस हादसे में 36 की मौत, सीएम धामी ने लिया बड़ा एक्शन
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज का मौसम करवट लेगा और 6 पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
उत्तराखंड में दिन के समय चटक धूप खिलने से नवंबर माह में भी गर्मी का अहसास हो रहा है। जबकि सुबह-शाम को ठंड महसूस की जा रही। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम विभाग ने कोहरा छाए रहने की संभावनाएं भी जताई है।