उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सतर्कता विभाग ने एक बार फिर जोरदार कार्रवाई की है। हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने शनिवार, 25 अक्टूबर को दो फॉरेस्ट गार्ड को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
दो फॉरेस्ट गार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों फॉरेस्ट गार्ड की पहचान दीपक जोशी (पिता: बसंत बल्लभ जोशी, ग्राम लटोली, चम्पावत) और भुवन चंद्र भट्ट (पिता: राम दत्त भट्ट, जूप वार्ड, चम्पावत) के रूप में हुई है। टीम ने इन्हें चम्पावत जिले के मस्टा वन बैरियर चौकी से पकड़ा, जहां दोनों नकद रिश्वत ले रहे थे। मौके से 20 हजार रुपये बरामद कर लिए गए। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया और कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें – Video: जिला पंचायत सदस्य का तहसीलदार पर तीखा प्रहार, कहा सारी तहसीलदार गिरी निकाल दूंगी
जानकारी के मुताबिक, दोनों पर काम से जुड़ी सुविधा देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद सतर्कता विभाग ने मामले की जांच की और जाल बिछाकर इन्हें फंसाया। इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस टीम ने साफ कहा है कि राज्य के किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
This post was last modified on अक्टूबर 26, 2025 11:09 पूर्वाह्न
केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 8वीं वेतन आयोग (8th Pay Commission) एक…
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर VIP शामिल होने के आरोपों…
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक और…
Uttarakhand Voter list 2003: मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर वर्ष…
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू…
नए साल 2026 के जश्न के बीच उत्तराखंड की खूबसूरत नैनी झील की नगरी नैनीताल…