उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सतर्कता विभाग ने एक बार फिर जोरदार कार्रवाई की है। हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने शनिवार, 25 अक्टूबर को दो फॉरेस्ट गार्ड को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
दो फॉरेस्ट गार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों फॉरेस्ट गार्ड की पहचान दीपक जोशी (पिता: बसंत बल्लभ जोशी, ग्राम लटोली, चम्पावत) और भुवन चंद्र भट्ट (पिता: राम दत्त भट्ट, जूप वार्ड, चम्पावत) के रूप में हुई है। टीम ने इन्हें चम्पावत जिले के मस्टा वन बैरियर चौकी से पकड़ा, जहां दोनों नकद रिश्वत ले रहे थे। मौके से 20 हजार रुपये बरामद कर लिए गए। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया और कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें – Video: जिला पंचायत सदस्य का तहसीलदार पर तीखा प्रहार, कहा सारी तहसीलदार गिरी निकाल दूंगी
जानकारी के मुताबिक, दोनों पर काम से जुड़ी सुविधा देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद सतर्कता विभाग ने मामले की जांच की और जाल बिछाकर इन्हें फंसाया। इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस टीम ने साफ कहा है कि राज्य के किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।







