Roorkee News: उत्तराखंड के रुड़की जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने हाई टेंशन बिजली लाइन की तारें काटने की कोशिश की, लेकिन एक चोर को करंट लगने से वह तारों पर ही लटक गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उसे तारों पर झूलते हुए देखा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को कुछ अज्ञात चोरों ने पिरान कलियर क्षेत्र में स्थित हाई टेंशन बिजली खंभे पर चढ़कर तारें काटने का प्रयास किया। चोरों ने अपने साथियों की मदद से खंभे पर चढ़ाई की और तार काटने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन जैसे ही चोर ने तार को छुआ, अचानक करंट फ्लो हो गया। करंट की चपेट में आने से चोर बुरी तरह झुलस गया और वह तारों पर ही लटक गया।
बिजली विभाग के कर्मचारी फॉल्ट की जांच के लिए मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने खंभे पर तारों से लिपटा चोर को झूलते हुए देखा, जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कर्मचारियों ने तुरंत अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से चोर को खंभे से नीचे उतारा गया।घायल चोर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
फिलहाल, चोर की पहचान नहीं हो सकी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों का गिरोह बिजली की तारें चुराकर बेचने का काम करता था। इस घटना के बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।






