उत्तराखंड : वन दरोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इतने अभ्यार्थियों हुए चयनित
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें कुल 292 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें- दुखद खबर: जम्मू-कश्मीर में गढ़वाल राइफल का जवान शहीद, 3 दिन पहले ड्यूटी पर लौटा था दीपेंद्र
बताते चलें कि वन दरोगा की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 11 जून 2023 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर 615 अभ्यर्थियों को शारीरिक नाप-जोख परीक्षा हेतू औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की बेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।
सूची के आधार पर 256 अभ्यर्थियों का 3 अगस्त से 11 अगस्त तक अभिलेख सत्यापन किया गया और शेष 359 अभ्यर्थियों की दिनांक 07 व 08 अगस्त, 2023 को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित किए जाने के उपरान्त अर्ह अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन आयोग कार्यालय में किया गया।
सफल अभ्यर्थियों की सूची के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सूची डाउनलोड कर सकते हैं।