Uttarakhand News : शादी के 15 दिन पहले कंचन बेलवाल की 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर हुई मौत

Uttarakhand News : दीवाली के त्योहार पर हर्षोल्लास के बीच उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित भीमताल क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। खबर सामने आ रही है कि शादी से केवल 15 दिन पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में गिरने से मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक हल्द्वानी के एक डेंटल क्लिनिक में फार्मेसिस्ट का काम करता था।
आने वाली 27 नवंबर को उसकी शादी हल्द्वानी की रहने वाली एक लड़की से होनी थी। इस दुखद खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। दीवाली के साथ-साथ उनकी शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई। दूसरी तरफ नववधू बनने का सपना देख रही लड़की का भी इस हादसे के बाद काफी बुरा हाल है।
Uttarakhand News : कुछ इस प्रकार थी पूरी घटना
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंचन बेलवाल मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के जंगलिया गांव के रहने वाले थे। उनके पिता का नाम शांता कुमार बेलवाल था और वह हल्द्वानी के एक डेंटल क्लिनिक में फार्मेसिस्ट थे। बताया जा रहा है कि वह दीवाली के दिन अपने गांव गया हुआ था। पूरे दिन साफ-सफाई और घर सजाने के बाद वह शाम को परिवार के साथ दीवाली मनाने और लक्ष्मी पूजन के बाद सोने चला गया।
लेकिन रात को करीब दो बजे के आसपास वह उठकर अपने घर से बाहर गया और इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह करीब 200 मीटर गहरी खाई जा गिरा। उसकी चीख-पुकार सुनने के बाद घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने उसे खाई से बाहर निकालकर सीएचसी भीमताल पहुंचाया। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।