Uttarakhand Government Jobs: उत्तराखंड में सभी युवा जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, उनके लिए अब अच्छे दिन आने वाले है। यह सिर्फ कहने की बात नहीं है। यह हकीकत में होने वाला है। इस साल 2024 के आखिरी में चार महीने आप सभी युवाओं के लिए बेहद जरूरी होने वाले हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तराखंड(Uttarakhand Government Jobs)अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आने वाले 4 महीनों में हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया की तैयारी में लगे हुए है।
इन विभागों में होगी भर्ती
राज्य के सभी विभागों में नहीं लेकिन तीन विभागों में भर्ती को लेकर कुछ अहम बातों की आयोग द्वारा जानकारी मांगी गई है। यह तीन विभाग- वन विभाग, सिंचाई विभाग और पुलिस विभाग है। तीनों में हजारों खाली स्थानों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़े: Uttarakhand Police Physical Date हुई जारी, जल्द करें ये काम
इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रतिक्रिया
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय में 2 सितंबर को तीनों विभागों की स्थिति को लेकर अधिकारियों से स्पष्ट जानकारी मांगी जाएगी। इन सब काम के बाद फिर जल्द ही इन पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
इतने पदों पर होगी भर्ती
पुलिस विभाग में 2000 पदों पर पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती होनी है। वन विभाग में भी वन आरक्षी के लिए करीब 600 पदों पर भर्ती की जानी है, वहीं सिंचाई विभाग में स्केलर और कुछ दूसरे पदों पर 500 रिक्त पद के सापेक्ष भर्ती होनी है।
इस माह में हो सकती है परीक्षाएं
ऐसा कहा जा रहा है कि साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में सभी पदों पर परीक्षाएं कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।