उत्तराखंड सरकार ने जब्त की राजा भैया की पत्नी की जमीन, यह रही वजह
उत्तर प्रदेश के प्रभावी नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के नाम से नैनीताल के एक गांव में रजिस्ट्री जमीन को उत्तराखंड सरकार की और से जब्त की गई है। नैनीताल में करीब उनकी आधा हेक्टेयर से अधिक की जमीन सरकार द्वारा जब्त की गई।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के कैंची धाम उपखंड के अंतर्गत गांव सिल्टोना में कृषि उद्देश्य के चलते यूपी के प्रभावशाली नेता नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी ने 2006 में जमीन खरीदी थी। भानवी सिंह इस समय राजा भैया से अलग रह रही हैं और दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सशक्त भू कानून – सीएम पुष्कर धामी
बताते चलें कि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून की मांग जोर-शोर से की जा रही । वहीं कृषि भूमि को बाहरी लोगों के अधिग्रहण से बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार एक सशक्त कानून बनाने पर विचार कर रही है। जिसके तहत उत्तराखंड में भू कानून का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसी भूमि जो गलत ढंग से खरीदी गई या जिस भूमि का गलत उपयोग किया जा रहा वह भूमि सरकार में निहित की जाएगी।
इस निर्देश के बाद शासन द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि राजा भैया की पत्नी ने नैनीताल में जो जमीन कृषि उद्देश्यों से खरीदी थी उस पर 2006 से कोई खेती-बाड़ी नहीं की गई। जांच के बाद राजस्व विभाग ने संपति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। भावनी सिंह ने सरकार के इस फैसले को अदालत और राजस्व बोर्ड में चुनौती दी थी लेकिन वहां अपील खारिज कर दी गई।