Uttarakhand: मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, इन जिलों में अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है जिसके चलते जगह-जगह पर मलबा और बोल्डर जमा हो गए हैं। वहीं अब मौसम विभाग ने Uttarakhand में बारिश के लेकर बड़ी अपडेट दी है जिसके अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज हल्की से मध्यम वर्षा की संभावनाएं हैं, जबकि 8 जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather Update: भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
Uttarakhand मौसम अपडेट
आज 5 अगस्त को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में तेज बारिश जबकि मैदानी जिलों में आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि कल 6 अगस्त को चंपावत तथा बागेश्वर और 7 अगस्त को नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश सहित राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया और अधिकांश इलाकों में आंशिक तौर पर भी बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार अभी भी प्रदेश में तेज बारिश का कहर जारी रहेगा।
150 से ज्यादा मोटर मार्ग बंद
भारी बारिश के चलते राज्य में 150 से ज्यादा मार्गों पर आवागमन ठप है। जिनमें बार्डर रोड़, राज्य मार्ग तथा ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। चमोली जनपद में बारिश में सबसे अधिक प्रभावित किया है। जहां 39 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है जबकि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 1 बार्डर तथा 22 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। वहीं राजधानी देहरादून में एक राज्य मार्ग तथा 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है।