उत्तराखंड: दर्दनाक हादसे में दो पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत
उत्तराखंड के चमोली जनपद के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरही के पास टेंपो ट्रैवलर और बाइक की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इस दर्दनाक हादसे से परिजनों में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में बड़ा हादसा, मची चीख पुकार
घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 की बताई जा रही है। जब बदरीनाथ हाईवे पर एक बाइक पीपलकोटी से चमोली की ओर आ रही थी। इसी दौरान टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक करते समय बाइक हादसे का शिकार हो गई। भिंडत इतनी भयंकर थी की बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें दो पुलिसकर्मी भी थे।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और 108 मौके पर पहुंची। हालांकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के दौरान ही बाइक सवार तीनों की मौत हो गई थी। हादसे में मृतकों की पहचान कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल जयवीर और दीपक निवासी पुराना बाजार चमोली के रुप में हुई है। दोनों मृतक पुलिसकर्मी पुलिस लाइन गोपेश्वर में तैनात थे।