Whatsapp ग्रुप से परेशान तो ऐसा पाए छुटकारा

Published on -

मेटा स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म WhatsApp Messenger App लोगों में अच्छा-खासा प्रसिद्ध है। यूजर्स इससे अपने परिचितों व दोस्तों को फोटो, वीडियो, ऑडियो समेत अपनी लाइव लोकेशन भी भेज सकते हैं। WhatsApp का ग्रुप फीचर भी लोगों को काफी भा रहा है। जहां लोग फैमली, बिजनेस जैसे ग्रुप बना रहे हैं लेकिन Whatsapp ग्रुप का यही फीचर कुछ लोगों के लिए परेशानी बन चुका है। ऐसे में यदि आप भी इन Group से परेशान हैं तो हम आपको ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे, जिससे आप इन ग्रुप से छुटकारा पा सकेंगे और आपकी बिना मर्जी के कोई भी आपको WhatsApp Group में जोड़ नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Meta सर्वर डाउन होने से Facebook WhatsApp और Instagram के यूजर्स रहे परेशान

Whatsapp ग्रुप से पाएं छुटकारा

Whatsapp ग्रुप से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप की सेटिंग पर जाना होगा। फिर Privacy पर क्लिक करें। यहां आपको ग्रुप का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने से आपको तीन विकल्प दिखते हैं।

  • Everyone – यदि आपने एवरीवन पर क्लिक कर रखा है तो इसका मतलब है कि कोई भी आपको अपने ग्रुप में ऐड कर सकता है चाहे वह नंबर आपके फोन सेव हो या नहीं। मतलब कोई भी अनजान व्यक्ति आपको अपने ग्रुप में जोड़ सकता है।
  • My Contacts:- माय कांटेक्ट का मतलब है कि जो फोन नंबर आपके मोबाइल में सेव है। वही व्यक्ति आपको अपने ग्रुप में जोड़ सकता है। यदि आप चाहते हैं कि अनजान लोग आपको ग्रुप में ऐड ना करें तो आप इस पर क्लिक कर सकते हैं।
  • My Contacts expect:- व्हाट्सएप का यह सबसे बेहतर ऑप्शन है। इसका मतलब वही लोग आपको अपने ग्रुप में शामिल कर सकते हैं जिन फोन नंबर को अपने सिलेक्ट किया है। My Contacts expect पर क्लिक करते ही आपके कांटेक्ट लिस्ट सामने आ जाती है। ऐसे में आप उन नंबर को चुन सकते हैं जिनके ग्रुप में आपको शामिल नहीं होना है। इसके अलावा अनजान लोग भी आपको अपने ग्रुप में शामिल नहीं कर सकेंगे।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad