Current Date

WhatsApp पर ऑफ नहीं की यह सेटिंग तो हैक हो जाएगा आपका फोन

Authored by: Bhupendra Panwar
|
Published on: 8 February 2025, 8:50 am IST
Advertisement
Subscribe
WhatsApp पर ऑफ नहीं की यह सेटिंग तो हैक हो जाएगा आपका फोन

आज के दौर में मोबाइल हैकिंग एक बड़ी समस्या बनते जा रहा है। साइबर अपराधी हर दिन नए-नए तरीकों से लोगों का फोन हैक करने की कोशिश करते रहते हैं। आजकल ऐसे भी कई मामले सामने आ रहे जहां स्कैमर आपके फोन में चुपचाप मालवेयर इंस्टाल कर देंगे जो स्कैमर को हैक करने में मदद करता है। ऐसे में आपकी जागरूक ही आपका बचाव है। ऐसे ही एक उपाय हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे जिसके अनुसार आप अपने WhatsApp की सेटिंग को ऑफ करके अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज पर मिलते इतने रुपए, जानकर रह जाएंगे दंग

आज के दौर में WhatsApp सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसके द्वारा आप किसी को भी फोटो, वीडियो, लाइव लोकेशन आडियो भेज सकते हैं। WhatsApp अपने यूजर्स को यह Feature देता है कि आप सेटिंग में ऑन – ऑफ करके इन मीडिया फाइल को ऑटोमैटिक डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यदि आपने यह फीचर ON रखा है तो यह आपके लिए खतरा बन सकता है और आपके पौन को हैक करने में स्कैनर की मदद कर सकता है।

WhatsApp के अधिकतर यूजर्स द्वारा मीडिया फाइल को डाउनलोड करने के लिए मोबाइल डेटा की सेटिंग तो बंद कर लेते हैं लेकिन Wifi द्वारा Download की सेटिंग On रहती है। ऐसे में यदि कोई आपके फोन में कोई मालवेयर या स्पाइवेयर Send करता है तो यह खुद ही Download हो जाता है जिससे आपको फोन हैक हो सकता है। जिसे आप इस प्रकार से बंद कर सकते हैं।

WhatsApp पर ऐसे ऑफ करें सेटिंग

  • WhatsApp खोलकर तीन डॉट्स पर क्लिक करें
  • Setting पर जाकर Storage and Data पर जाएं
  • यहां Media download में तीन विकल्प Mobile data, On wifi तथा when roming दिखेंगे।
  • तीनो विकल्प पर क्लिक पर सभी बॉक्स को अनटिक करें।
  • अब आपके मोबाइल में कोई भी मीडिया फाइल खुद डाउनलोड नहीं होगी।

About the Author
Bhupendra Panwar
Bhupendra Singh Panwar is a dedicated journalist reporting on local news from Uttarakhand. With deep roots in the region, he provides timely, accurate, and trustworthy coverage of events impacting the people and communities of Uttarakhand. His work focuses on delivering verified news that meets high editorial standards and serves the public interest.
अगला लेख