15000 से कम में मिल रहा Realme का Waterproof Phone, पानी में नहीं होगा खराब

Published on -

भारत में मोबाइल बाजार काफी बड़ा है तो हर कंपनियां अपने ग्राहकों को अच्छे फीचर उपलब्ध कराने के लिए नए-नए मोबाइल लॉन्च करती है। अब यदि आप 15000 से कम बजट वाला मोबाइल ढूंढ रहे तो Realme का नया Waterproof Phone आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Realme का Waterproof Phone

रेलमी ने Realme 14X 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह Realme 14 सीरीज का पहला फोन है। यह Realme 12X का अपडेट वर्जन है। इस फोन की खास बात यह है कि यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है। मतलब इस फोन पर पानी का प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

Realme 14X Specifications

Display – इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1604 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 89.97% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों, 240Hz इंस्टेंट टंच सैंपलिंग रेट और 625Nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच HD डिस्प्ले दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 360MP के साथ VIVO लॉन्च कर रहा नया फोन, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज

Camera & Battery– इस फोन में 50Mp का कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा 8Mp का दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जिसे 45W के फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Connectivity- फोन में 5G, 4G lite, डुअल बैंड वाई-फाई, Bluetooth, GPS, और USB-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है।

Storage- यह मॉडल दो वैरिएंट में ग्राहकों के उपलब्ध होगा। पहला वैरिएंट 6GB +128GB और 8GB + 128 GB में उपलब्ध रहेगा। माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए इसे और अधिकतम बढ़ाया जा सकता है।

कीमत– Realme 14X 5G की कीमत भारतीय मार्केट में 14,999 रखी गई है। यह कीमत 6GB + 128 GB के लिए रखी गई है। यह फोन Flipkart और Realme की वेबसाइट पर क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड कलर में उपलब्ध है।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad