अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए मोबाइल कंपनियां कम कीमत में एक के बाद एक नया मॉडल मार्केट में ला रही है। अब इस दौड़ में Motorola कैसे पीछे रहता तो मोटोरोला ने भी अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसे Moto G05 नाम से लॉन्च किया गया। यह फोन 13 जनवरी से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है तो आईए इस स्मार्टफोन के फीचर के बारे में जान लेते हैं।
Moto G05 Feature
मोटोरोला के मोटो जी 05 में आपको कुछ खास फीचर मिलते हैं।
Camera- इस स्मार्टफोन में पोर्टेट मोड और ऑटो नाइट विजन जैसे फीचर के साथ आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है ।
यह भी पढ़ें- 15000 से कम में मिल रहा Realme का Waterproof Phone, पानी में नहीं होगा खराब
Battery- इसमें 18w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन में 2 दिन कि बैटरी लाइफ मिलती है।
Storage – मोटो G05 4GBऔर 8GB के दो वैरिएंट में उपलब्ध है और 128 GB व 64 GB स्टोरेज दी गई है। फोन मीडियाटेक हेलिया G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर के साथ आता है।
Moto G05 Price
इस फोन की कीमत काफी कम रखी गई है। मोटो जी 05 के 4GB Ram और 64GB स्टोरेज की कीमत मात्र 6999 रुपए रखी गई है। और यदि आप इसे Flipkart axis बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा। यह फोन 13 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध है।