टेलीकॉम कंपनी Jio अपने ग्राहकों के लिए नए-नए आकर्षक प्लान लाती है। अब NEW YEAR पर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया Plan लॉन्च किया है। जिससे जिओ अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और SMS दे रहा और इसके अलावा भी ग्राहकों को अन्य बेनिफिट दिए जा रहे हैं।
Jio New year Plan
jio का New Year Welcome Plan 2025 की कीमत 2025 रखी गई है। जिससे ग्राहक को 200 दिनों की वैलेडिटी मिलेगी। इसमें ग्राहक को 500 Gb हाई स्पीड डाटा के साथ Unlimited 5G डेटा भी मिलेगा। यानी यह प्लान 2.5Gb डेली डाटा के साथ मिलेगा और मुफ्त 5G डाटा भी मिलेगा।
जिओ न्यू ईयर प्लान में मिलेगा बहुत कुछ
जिओ के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ Jio Tv, Jio cinema और Jio Cloud का एक्सेस भी मिलेगा। कंपनी के अनुसार इस प्लान से ग्राहक की 400 रुपए सालाना बचता होगी।
यह भी पढ़ें- BSNL से Jio, Airtel में वापस लौट रहे ग्राहक, जानिए क्यों
डिस्काउंट की भरमार
जिओ के इस प्लान में कंपनी आपको 2150 रुपए के बेनिफिट दे रही है। जिसमें ₹500 का अजियो कूपन भी शामिल है। जिसे ₹2500 की खरीद पर रिडीम किया जा सकता है। इसके अलावा स्विग्गी पर भी डेढ़ सौ रुपए की छूट मिलेगी। जिसके लिए आपको Swiggy पर कम से कम ₹499 का ऑर्डर करना होगा। वही इजी माय ट्रिप से बुकिंग करने पर 1500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
लिमिटेड समय के लिए ऑफर
जिओ का नए साल का यह प्लान लिमिटेड समय के लिए सीमित है। यहां रिचार्ज प्लान 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक ही उपलब्ध रहेगा। जिओ का यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो लंबे समय का रिचार्ज करवाते हैं। जिओ के इस पैक में आपको बहुत सारे बेनिफिट मिल रहे हैं।