BSNL से Jio, Airtel में वापस लौट रहे ग्राहक, जानिए क्यों ..

Published on -

Airtel, Jio और VI के टैरिफ दामों में बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों ने BSNL की तरफ रुख किया था लेकिन अब फिर ग्राहक बीएसएनएल से जिओ, एयरटेल में वापस लौट रहे हैं। यह इसलिए नहीं कि बीएसएनएल ने अपने टेरिफ दामों में बढ़ोतरी की बल्कि BSNL के नेटवर्क में काफी दिक्कतें आ रही और जहां एक तरफ अन्य टेलीकॉम कंपनियां 5G की ओर रुख कर रही वहीं BSNL अभी अपना 4G सही से स्थापित नहीं कर पाया।

BSNL से Jio Airtel में जा रहे ग्राहक

अब यह ट्रेंड दुबारा बदल रहा है। ग्राहक BSNL छोड़ JIO, AIRTEL की तरफ जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर गांव देहात में BSNL के नेटवर्क उपलब्ध ही नहीं है और जहां नेटवर्क उपलब्ध है वहां कनेक्टविटी अच्छी नहीं है। बीएसएनल का 4G नेटवर्क भी काफी कमजोर है। जबकि एयरटेल और जिओ द्वारा 5G सेवाएं शुरू कर दी गई है। इसीलिए ग्राहकों को लगता है कि एयरटेल और जिओ बेहतर विकल्प है।

BSNL के ग्राहक हुए कम

जुलाई 2024 में BSNL छोड़ सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान के दामों में 11-25% तक की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद ग्राहकों ने बीएसएनएल की ओर रुख करना शुरू किया। जुलाई के अंत में JIO ने 7,58,00 AIRTEL ने 16.9 लाख और Vi ने 14.1 लाख ग्राहक को दिए थे लेकिन BSNL ने 29.3 लाख ग्राहक जोड़े थे। इसके पीछे बीएसएनएल द्वारा रिचार्ज कीमत में बढ़ोतरी नहीं करना था।

यह भी पढ़ें: BSNL में पोर्ट करनी है सिम तो जान ले यह आसान तरीका

TRAI के ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई में बीएसएनएल के नए ग्राहकों की संख्या 29.3 लाख थी जबकि सितंबर में यह घटकर मात्र 0.8 लाख रह गई और यह तब है जब बीएसएनएल के प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad