New Year पर Airtel ने लॉन्च किया नया Plan, ग्राहकों की मौज

Published on -

भारत में टेलीकॉम कंपनियों अपने ग्राहकों को लुभाने और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगातार नये-नये प्लान और ऑफर लाती रहती है। अब न्यू ईयर पर जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 लॉन्च किया तो फिर Airtel कैसे पीछे रह लेती। अब एयरटेल ने New Year पर अपने ग्राहकों के लिए एक नया Plan लॉन्च किया है। जिसमें ग्राहको को हाई स्पीड 5G इंटरनेट के साथ Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

यह भी पढ़ें:- New year पर Jio का ग्राहकों को तोहफा, लॉन्च किया नया Plan

Airtel का New Year Plan की कीमत 398 रुपए है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को HOTSTAR MOBILE का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा। इस नये प्लान को थर्ड पार्टी रिटेल आउटलेट, एयरटेल की वेबसाइट या फिर Airtel Thanks से रिचार्ज करवाया जा सकता है।

Airtel new year plan benifit

एयरटेल के इस प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मुफ्त ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ डेली 100 मैसेज हर दिन कर सकेंगे। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

वैसे तो एयरटेल के इस प्लान की तुलना JIO NEW YEAR WELCOME PLAN 2025 से की जा रही लेकिन जिओ का न्यू ईयर प्लान की वैलिडिटी 200 दिनों तक है जबकि एयरटेल की मात्र 28 दिन। डेटा की बात करे तो जिओ 2.5GB और एयरटेल 2GB ऑफर कर रहा है।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad