बीते सोमवार को उत्तरकाशी के यमुनोत्री राजमार्ग पर वाहन हादसे में भटवाड़ी टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष की मौत हो गई। जिसके बाद यूनियन ने सोमवार और मंगलवार को टैक्सी संचालन बंद रखने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड ( दुखद खबर) : जम्मू-कश्मीर में गढ़वाल राइफल के जेसीओ का बलिदान
जानकारी के अनुसार कल बड़कोट से एक मैक्स वाहन उत्तरकाशी की ओर आ रहा था कि इसी दौरान सुबह करीब 10:30 बजे यमुनोत्री हाईवे पर ओरछा बैंड के समीप पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर गाड़ी पर गिरे, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
भटवाड़ी यूनियन अध्यक्ष की मौत
सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में प्रताप सिंह और एक अन्य व्यक्ति को हल्की-फुल्की चोटें आई, जबकि वाहन चालक पुष्कर सिंह मलूड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। घायल प्रताप सिंह को सीएचसी बड़कोट में उपचार के लिए भेजा गया जबकि दूसरा व्यक्ति स्वयं घर चला गया। एसडीआरएफ ने वाहन चालक पुष्कर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक भटवाड़ी टैक्सी यूनियन का अध्यक्ष था।
टैक्सी स्टैंड भटवारी चुनाव समिति के प्रबंधक मोहन सिंह राणा ने बताया कि यूनियन के अध्यक्ष के निधन पर सोमवार तथा मंगलवार को 2 दिन टैक्सी का संचालन बंद रहेगा। इस अवसर पर टैक्सी संचालकों ने अध्यक्ष पुष्कर सिंह मलूड़ा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा शांति की कामना की।