पिथौरागढ़ की यशोदा धामी को दे बधाई, जल्द बनेंगी असिस्टेंट प्रोफेसर
उत्तराखंड के कई युवा अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। जिनमें पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं का नाम भी शामिल हैं। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और वह खुद अपनी पहचान बना लेती है। ऐसा ही कुछ किया पिथौरागढ़ की यशोदा धामी ने, जिन्होंने ना केवल अपने माता-पिता का नाम ही नहीं बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया।
यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship: कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को मिलेंगे 1 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन
पिथौरागढ़ जिले के स्यांकुरी गांव ( तहसील धारचूला) निवासी यशोदा धामी के पिता ईश्वर सिंह धामी गांव में मिस्री का कार्य करते हैं जबकि मां जसमती देवी गृहणी है। यशोदा का भाई परिवहन विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। यशोदा ने हाईस्कूल की परीक्षा गांव से और इंटर की GGIC धारचूला से उत्तीर्ण की। जिसके बाद यशोदा ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन LSMPG से पूरा किया। यशोदा ने भूगोल विषय से एमए किया और गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया। बता दें कि यशोदा धामी को तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य दारा भी सम्मानित किया गया था।
हल्द्वानी के MBPG कॉलेज में दाखिला लेने के बाद यशोदा ने B.E.D किया और फिर UGC NET से पहले यूटीईटी और सीटीईटी क्वालीफाई किया। साल 2022 में नेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद साल 2023 में पिथौरागढ़ की यशोदा धामी ने JRF भी क्वालीफाई किया और भूगोल विषय में 300 में से 218 नंबर हासिल किया। जल्द ही वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनेगी। बेटी की इस सफलता को लेकर घर पर खुशी का माहौल है।